Sunday, November 28, 2010

महबूब है मेरा आया...

आज फूल खिल उठे, भंवरों ने है गीत गाया,
शरमा गई है, उपवन कि कलियाँ, महबूब है मेरा आया....
उसकी चंचल, शोख अदाएं, जैसे सागर का पानी,
पानी में भी जो आग लगादे, ऐसी उसकी जवानी,
आन बसे हैं, मन में मेरे, मन को है भरमाया.......
शरमा गई है, उपवन कि कलियाँ, महबूब है मेरा आया....
होंठ हैं उसके फूलों से कोमल, चाल है बलखाती,
बोली है उसकी इतनी मधुर कि, प्रेम का रस बरसाती,
नील गगन से आँखों में उसके, प्यार उमड़ हो आया.....
शरमा गई है, उपवन कि कलियाँ, महबूब है मेरा आया....
कितनी ही तारीफ़ करे कोई, थकती नहीं ये जुबां,
मुझको मेरा प्यार मिला है, रोशन हो उठा जहाँ
मेरे सूने गुलशन को जिसने, खुशबू से महकाया
शरमा गई है, उपवन कि कलियाँ, महबूब है मेरा आया....

सुर्यदीप "अंकित" - २६/०२/१९९४ 

6 comments:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति| धन्यवाद|

    ReplyDelete
  2. लेखन के मार्फ़त नव सृजन के लिये बढ़ाई और शुभकामनाएँ!
    -----------------------------------------
    जो ब्लॉगर अपने अपने ब्लॉग पर पाठकों की टिप्पणियां चाहते हैं, वे वर्ड वेरीफिकेशन हटा देते हैं!
    रास्ता सरल है :-
    सबसे पहले साइन इन करें, फिर सीधे (राईट) हाथ पर ऊपर कौने में डिजाइन पर क्लिक करें. फिर सेटिंग पर क्लिक करें. इसके बाद नीचे की लाइन में कमेंट्स पर क्लिक करें. अब नीचे जाकर देखें :
    Show word verification for comments? Yes NO
    अब इसमें नो पर क्लिक कर दें.
    वर्ड वेरीफिकेशन हट गया!
    ----------------------

    आलेख-"संगठित जनता की एकजुट ताकत
    के आगे झुकना सत्ता की मजबूरी!"
    का अंश.........."या तो हम अत्याचारियों के जुल्म और मनमानी को सहते रहें या समाज के सभी अच्छे, सच्चे, देशभक्त, ईमानदार और न्यायप्रिय-सरकारी कर्मचारी, अफसर तथा आम लोग एकजुट होकर एक-दूसरे की ढाल बन जायें।"
    पूरा पढ़ने के लिए :-
    http://baasvoice.blogspot.com/2010/11/blog-post_29.html

    ReplyDelete
  3. ब्लागजगत में आपका स्वागत है ……………सुन्दर प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  4. आप सभी मित्रजनों को धन्यवाद !!!

    ReplyDelete
  5. ढेर सारी शुभकामनाएं !
    -ज्ञानचंद मर्मज्ञ

    ReplyDelete
  6. " भारतीय ब्लॉग लेखक मंच" की तरफ से आप, आपके परिवार तथा इष्टमित्रो को होली की हार्दिक शुभकामना. यह मंच आपका स्वागत करता है, आप अवश्य पधारें, यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो "फालोवर" बनकर हमारा उत्साहवर्धन अवश्य करें. साथ ही अपने अमूल्य सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ, ताकि इस मंच को हम नयी दिशा दे सकें. धन्यवाद . आपकी प्रतीक्षा में ....
    भारतीय ब्लॉग लेखक मंच

    ReplyDelete